हल्द्वानी/काठगोदाम_15 वर्षीय छात्र यश मेहरा लापता, काठगोदाम थाना क्षेत्र से निकला था घर से

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – थाना काठगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला एक 15 वर्षीय यश मेहरा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार यश अपने मामा के यहां पढ़ाई के उद्देश्य से रह रहा था। बताया जा रहा है कि दिनांक 26 जुलाई 2025 को शाम करीब 6:30 बजे वह यह कहकर निकला था कि वह अपने दोस्त के घर स्कूल का होमवर्क करने के लिए कॉपी लेने जा रहा है, लेकिन इसके बाद से वह घर नहीं लौटा।

लापता यश दमुवाढूंगा निवासी पूरन मेहरा का पुत्र है। यश के परिजनों ने उसे इधर-उधर काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

लड़के की पहचान इस प्रकार है:

नाम: यश मेहरा

उम्र: 15 वर्ष

पिता का नाम: पूरन मेहरा

मूल निवास: दमुवाढूंगा (हल्द्वानी)

पहनावा: काले रंग की शर्ट, जींस की पैंट और पैरों में चप्पल

जनता से अपील: यदि यह लड़का किसी भी स्थान पर दिखाई दे या इसके बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर तत्काल सूचना दें।

📞 800657771

📞 7455812649

आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि बालक की सुरक्षित वापसी के लिए इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें। पुलिस और परिजन दोनों ही यश की तलाश में जुटे हुए हैं।

संवाददाता शादाब हुसैन की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -
See also  डीएम उदयराज ने किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षक