
खटीमा (एम. सलीम खान, संवाददाता) खटीमा में शुक्रवार देर रात हुई एक चाकूबाजी की गंभीर घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। इस घटना में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात करीब 9:35 बजे, आश्रम पद्धति विद्यालय के समीप रहने वाले 24 वर्षीय तुषार शर्मा पर खटीमा की सिरगोटियां इस्लामनगर कॉलोनी क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा कथित रूप से चाकू से हमला किया गया। हमले में तुषार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
इस घटना में उनके दो अन्य साथी — सलमान (निवासी पकड़िया) और अभय (निवासी वाल्मीकि नगर) भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद कथित आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कोई ठोस साक्ष्य या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी थी।
युवक की मौत की सूचना फैलते ही शनिवार को बड़ी संख्या में लोग बस स्टैंड क्षेत्र में एकत्र हो गए और घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शन के दौरान कुछ स्थानों पर अव्यवस्था और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। एक चाय की दुकान में आग लगने की सूचना भी मिली, जिस पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। मौके पर खटीमा के पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत, एसएसआई ललित मोहन रावल, उप निरीक्षक किशोर पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
इस संबंध में खटीमा के पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।


