आखिर किस बात पर लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी से जताई नाराज़गी बोलें घूमना फिरना बंद करें राहुल बाबू

ख़बर शेयर करे -

बिहार पटना- राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों इंडिया गठबंधन में अभी तक सीटों के बंटवारा नहीं होने पर नाराजगी जताई है, लालू ने कांग्रेस से कहा कि अब चुनाव में समय ही क्या बचा है, और अभी तक सीटों का बंटवारा कर हमें चुनाव की तैयारियां शुरू करनी चाहिए थी, लेकिन अब तक राय शुमारी भी नहीं हुई है, लालू ने राहुल गांधी को नसीहत करते हुए कहा है कि राहुल बाबू को भारत जोड़ो यात्रा पर भी विचार करना चाहिए और घूमना फिरना बंद कर अब लोगों को जमा करने की ठोस रणनीति बनानी चाहिए,

लालू प्रसाद यादव ने यह बातें एक मीडिया संस्थान को दिए अपने इंटरव्यू में कही है, लालू ने आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की भूमिका को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखी, नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन छोड़ने को लेकर किए गए सवाल पर लालू ने कहा कि जो लोग निकल गये वह जाते रहे, लेकिन जनता महागठबंधन से नहीं निकलीं है, जनता अब भी विपक्षी गठबंधन के साथ खड़ी हैं, राजद प्रमुख ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इंडिया गठबंधन के साथ ही है, ओर वह अलग नहीं होगी, ममता अगला लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ ही लडेगी,

राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये सारी चीजें करनी पड़ती है,केवल बैठने से बात नहीं बनती है, वैसे उन्होंने राहुल उकी अपनी यात्रा खत्म कर सीट बंटवारे पर भी काम करने की सलाह दी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर लालू प्रसाद यादव ने दो टूक शब्दों में कहा कि हम लोग उनके पास नहीं जाते हैं बल्कि वो खुद बार बार हमारे पास चले आते हैं,

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

एक सवाल पूछने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी किसी चुनाव को जीतने के लिए किस हद तक जा सकती है,यह जनता ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान खुद देख लिया है, वहीं माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को आईना दिखाते हुए अपना फैसला सुनाया, उन्होंने कहा कि अब बीजेपी इंडिया गठबंधन से घबराईं हुईं हैं,हम सभी को साथ लेकर लोकमानस चुनाव लडेंगे।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -