ब्यूरो सिटी न्यूज़ उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं मिली ख़बर के मुताबिक यहाँ चलती कार मे अचानक आग लग गई। सूचना है कि चलती कार मे आग लगने से माँ और ढाई साल के मासूम के ज़िंदा जलने की ख़बर है।
चलती कार में लगी आग, मां और ढाई माह का बेटा जिंदा जले, पति की हालत नाजुक, मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे
चलती कार में आग लग गई। हादसे में मां और ढाई माह का बेटा जिंदा जल गए। पति की हालत नाजुक है। यह लोग मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार की तड़के भीषण हादसा हो गया। यहां चलती कार में आग लग गई। हादसे में मां और ढाई माह का बेटा जिंदा जल गए। जबकि पति बुरी तरह झुलस गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई है। यह लोग मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के कासगंज बाईपास पर हुआ। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के रफिया गंज निवासी आशीष यादव अपनी पत्नी और ढाई माह के बच्चे के साथ मथुरा जा रहे थे। बाईपास के पास कार में अचानक आग लग गई। तीनों लोग गाड़ी के अंदर फंस गए। वहां से निकल रहे ट्रक चालकों ने देखा तो गाड़ी करके भागकर पहुंचे। उन्होंने जैसे तैसे तीनों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक मां-बेटे की मौत हो गई थी। आशीष की सांसें चल रहीं थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशीष को जिला अस्पताल में भर्ती में कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।