हरदोई उत्तर प्रदेश – (एम सलीम खान ब्यूरो) आखिकार लंबे इंतजार के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और सपा के कद्दावर नेता मौ आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म खां हरदोई जिला जेल से आज रिहा हो गए अब्दुल्ला आज़म खां के खिलाफ करीब 45 मुकदमों दर्ज थे और उन्हें हरदोई जिला जेल में बंद रखा गया था।
सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद उन्हें आज सुबह जेल से रिहा कर दिया, इस दौरान हरदोई जिला जेल के बाहर उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद थे जैसे ही अब्दुल्ला आज़म जेल से रिहा हुए तो उनके समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें कंधों पर उठाकर जश्न मनाने लगे।
अब्दुल्ला आज़म खां के खिलाफ शत्रु समप्ति, दो पेन कार्ड और जाली जन्म प्रमाण पत्र जैसे मुकदमे दर्ज थे और उनके अधिवक्ता ने इन सभी मामलों को सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर उन्हें जमानत देने की अपील की थी जिन पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने अब्दुल्ला आज़म खां आज से तीन पहले जमानत दे दी थी।
और सिर्फ जमानतियों को पेश करना बाकी था, बीते रोज अदालत में जमानती को पेश कर दिया था लेकिन उनके रिहाई के आदेश देर से पहुंचे के कारण उन्हें कल रिलीज नहीं किया गया था आज सुबह उन्हें रिलीज कर दिया गया।

