यहाँ महिला नें एक साथ तीन शिशुओं को दिया जन्म, परिजनों में खुशी की लहर

ख़बर शेयर करे -

श्रीनगर से एक ऐसा मामला सामने आया है। जो कभी कभी और कहीं कहीं सुनने को मिलता है। इस मामले के बाद परिजनों मे खासी खुशी की लहर पड़ी है। दरसल श्रीनगर बेस चिकित्सालय श्रीकोट में नौ मार्च को चमोली जिले के नंदानगर भैटी गांव की एक महिला ने एक साथ तीन शिशुओं को देने का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि जन्म के बाद शिशुओं के वजन से लेकर अन्य तरह की परेशानी थी। वहीं बेस चिकित्सालय के बाल रोग विभाग के डॉक्टरों की टीम ने 10 दिनों के इलाज के बाद महिला के शिशुओं को नया जीवनदान दिया है। जिससे परिजनों मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

दो बेटों और एक बेटी को दिया जन्म

मिल रही खबर के मुताबिक महिला ने एक साथ दो बेटे और एक बेटी को जन्म देने वाली माता एवं उसके पति एवं उसके परिजनों ने शिशुओं को बेहतर इलाज देकर उनको नया जीवन देने पर बेस अस्पताल के डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। वहीं आपको बता दें एक साथ तीन शिशुओं के जन्म से परिजनों में भी खासी खुशी की लहर दौड़ रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  14वें दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे डोल्फिन कंपनी के मजदूर दो महिलाओं ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी जारी रखा आमरण अनशन