एम सलीम खान ब्यूरो
नई दिल्ली – ट्रेन में सफर के दौरान यात्री सोना चांदी या नगदी लेकर चलते हैं तो उसका हिसाब किताब रखते हैं, जिससे आरपीएफ या अन्य एजेंसियां पूछताछ करे तो उसका पूरा ब्यौरा दिया जा सके,यह साबित हो सके वो सामान या नगदी संबंधित यात्री का ही है, लेकिन अगर कोई यात्री सोना चांदी और नगदी लेकर सफर कर रहा है और पूछताछ में उसके संबंध में सही जानकारी नहीं दे पाए तो संदेह होना लाजमी है, आरपीएफ ने इसी तरह का लाखों रुपए का सोना चांदी और नगदी अलग अलग टै्नो से बरामद किया है।
उत्तर मध्य रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों व टै्नो में रेल सुरक्षा बल की विशेष टीमों द्वारा रेल मे संघन चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें सोना चांदी और नगदी सहित प्रतिबंधित सामान जब्त किया गया है।
टिकट लेकर कर रहे थे रेल में सफर फिर चिप्स नमकीन खाकर ऐसा क्या कर दिया कि उन पर लगा 18 लाख का जुर्माना
रेलवे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के तमाम स्टेशनों व टै्नो में चैकिंग के दौरान मार्च के महीने से 4-2024 अप्रैल 2024 तक चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 18 लाख रुपए कैश 11 लाख का सोना चांदी सहित अन्य प्रतिबंध सामान तथा मध्य प्रदेश के परिक्षेत्र में करीबन 27 लाख का सोना चांदी सहित 86 लाख रुपए की कुल ज़ब्ती की गई है।
आरोपियों को जी आर पी सिविल पुलिस कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया है,यह चैकिंग अभियान चुनाव सम्पन्न होने तक लगातार जारी रहेगा,रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे आगमी लोकसभा चुनावों में प्रतिबंधित सामानों के रेल से परिवहन को हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।