पंजाब – (एम सलीम खान ब्यूरो) रिसाला के सौजन्य से अमृतसर के के प्रसिद्ध गोल्डन टेम्पल में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया गया है, हालांकि हमलावर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया इस हमले में अमृतसर पुलिस प्रशासन के ए एस आई जसबीर सिंह की सूझबूझ से यह हमला विफल हो गया।
गौरतलब हो कि सुखबीर सिंह बादल उस समय स्वर्ण मंदिर अमृतसर के प्रदेश द्वार पर सेवादार के तौर पर सेवा कर रहे थे ए एस आई जसबीर सिंह की बहादुरी से बादल पर हुए जानलेवा हमला नाकाम रहा, उनकी इस बहादुरी की तारीफ हो रही है।
इस हमलावर की शिनाख्त खालिस्तानी आतंकी नरायण सिंह चौरा के तौर पर हुई है,चौरा सुखबीर सिंह बादल को गोली मारने के इरादे से गोल्डन टेम्पल में आया था, इस दौरान हवा में फायर झोंका दिया गया, पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह और परमिंदर सिंह ने मौके पर चौरा को पकड़ लिया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी नरायण सिंह चौरा पर पहले से ही बहुत मुकदमे चल रहे हैं जिसमें आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट भी शामिल हैं, उन्होंने तीनों पुलिस अधिकारियों की सतर्कता और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी मौजूदगी में एक बड़ा हादसा टल गया, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।