बेंगलुरु – (एम सलीम खान ब्यूरो) कर्नाटक के हासन जनपद से एक दुखद खबर सामने आई है जहां आई पी एस अफसर की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई,आई पी एस अफसर अपनी पहली तैनाती होने पर कार्यभार ग्रहण करने जा रहे थे , बताया जा रहा है कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आई पी एस अफसर हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, यहां सड़क दुघर्टना बीते रविवार की देर शाम हुई है।
वर्धन जिस पुलिस वाहन से जा रहे थे उसका संबंध हासन के किट्टाने के नजदीक टायर फटने से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक घर में जा घुसी और एक पेड़ से टकराईं, पुलिस के मुताबिक वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर ड्यूटी पर रिपोर्ट करने हासन जा रहें थे, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सर में गंभीर चोटे आई है और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
जबकि वाहन चालक मजेगौडा को मामूली चोटे आई है, पुलिस ने बताया कि आई पी एस अफसर ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था, पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनाती सरकारी वाहन के टायर फटने के बाद कार पलटने से यह सड़क दुघर्टना हुईं हैं। इस घटना में कार चालक मज़े गौड़ा को भी चोटे आई है उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व बोरलिगैया को रिपोर्ट की है और हासन जा रहे थे, हर्षवर्धन का परिवार बिहार में रहता है।
लेकिन अभी मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रह रहा है, वर्धन के पिता सिंगरौली के उप जिलाधिकारी अभिषेक सिंह है। वर्धन ने इंजीनियरिंग के बाद यूपीएससी परीक्षा डिग्री पूरी की थी और 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के आई पी एस अफसर थे, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 153वी रैक हासिल की थी और अपने पहले ही प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पास की थी,हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत और सहायक पुलिस अधीक्षक वेंकटेश नायडू ने अस्पताल का दौरा किया।

