नीतीश सरकार ने फिर किए आई ए एस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, पढ़ें पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

बिहार – बिहार में तमाम राजनीतिक हलचल के बीच नीतीश कुमार सरकार ने फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य की नीतिश कुमार सरकार ने बीती आज बीती देर शाम 22 आई ए एस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें कई जिलाधिकारी और विभागों के सचिवों को बदला गया है। भागलपुर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों के डीएम को भी बदल दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।इन 22 आई ए एस अफसरों के तबादले में पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया है।शीर्षत कपिल को पटना का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।आई ए एस अधिकारी रजनीकांत को लखीसराय का डीएम बनाकर भेजा गया है

गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का डीएम बनाकर भेजा गया। भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम नियुक्त किया गया है। उन्हें बंदोबस्त अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपर सचिव मकसूद आलम को गोपालगंज का डीएम नियुक्त किया गया है।आलम मौजूदा समय में सीएम नीतीश कुमार के अपर सचिव के पद पर काम कर रहे थे। वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को ग्रामीण विकास कार्य विभाग का प्रधान सचिव का जिम्मा सौंपा गया है।के. सैथिल कुमार प्रधान सचिव गृह विभाग को योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। पंकज कुमार को प्रधान सचिव पी एच ई डी का पदभार दिया गया है।सफीना ए एन को अपर सदस्य राजस्व पार्षद की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले उनके पास महिला कल्याण परिषद का कामकाज देख रही थी।एन. सरवन कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। दीपक आनंद को सचिव वित्त विभाग बनाया गया है। मनोज कुमार को सचिव पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग बनाया गया है। मोहम्मद सोहेल को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।प्रवण कुम्भार को गृह विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।नीलम चौधरी को प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल सहरसा बनाया गया है। संजय दूबे को प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिमा प्रमंडल बना दिया गया है। हिमांशु राय को विशेष सचिव योजना एवं विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल कुमार को निदेशक बिहार संग्रहालय बनाया गया है।जय प्रकाश सिंह को भविष्य निधि निदेशालय में वित्त विभाग का महा प्रबंधक बनाया गया है। विशाल राज को परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है। विशाल राज को राज्य परिवहन आयुक्त पटना बनाया गया है। अनिल कुमार को जल जीवन हरियाली ग्रामीण विकास विभाग का महा निदेशक नियुक्त किया गया है। राज्य में 22 आई ए एस अफसरों के तबादले कर उन्हें नवीन तैनाती पर भेज दिया गया है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -