एम सलीम खान ब्यूरो
मटखेडा रामपुर उत्तर प्रदेश – यहां एक पति को अपनी पत्नी से बार बार पानी मांगना इतना भारी पड़ गया कि पत्नी ने तेश में आकर पानी की बाल्टी ही पति के सर पर दे मारी, जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया, दोनों पति-पत्नी की बेटी अपने घायल पिता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां घायल पति के सर में करीब 16 टांके लगाएं गये, जिसके बाद पीड़ित पति ने इस मामले की तहरीर पुलिस को देकर पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है, जानकारी के मुताबिक मटखेडा रामपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले दुर्गा प्रसाद पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे हैं, चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है, बीते रोज जब उनकी इकलौती बेटी कविता अपने काम पर चली गई तो उन्होंने अपनी पत्नी दयावती देवी से पानी मांगा, दयावती ने पहली मर्तबा पानी दे दिया, इसके चंद मिनटों बाद फिर उन्होंने पानी के लिए पत्नी को आवाज लगाई, पत्नी फिर दे दिया गया, लेकिन जब उन्होंने तीसरी बार पानी मांगा तो पत्नी को गुस्सा आ गया, और वह पानी से भरी बाल्टी लेकर उनके पास पहुंची और बाल्टी अपने पति के सर पर दे मारी, जिससे उनके सर से खून का फव्वारा निकल पड़ा, पड़ोस में रहने वाले अशोक निगम ने उनकी बेटी को जानकारी दी तो वह घर पहुंची और अपने पिता को सरकारी अस्पताल ले गयी, जहां उनके सर में चिकितृसको ने टांके भर दिए, जिसके बाद अपने पिता को लेकर थाने पहुंची और सारा माजरा पुलिस को बताया, पुलिस ने उनसे तहरीर ले ली है, बताया जा रहा है कि पिता और बेटी के अस्पताल जाने के बाद पत्नी घर से फरार हो गए हैं, पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है।