यहां युवती की मनपसंद लड़के से शादी करने से परिजनों ने कर दिया इंकार, फिर युवक ने भिड़ाया जुगाड़ तीन महीने बाद युवती के परिजनों ने खुद ही राजीखुशी करा दी शादी

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

बिजनौर उत्तर प्रदेश – बिजनौर में एक युवक और युवती के बीच बेपनाह मोहब्बत हो गई, मोहब्बत का आलम यह था कि दोनों एक दूसरे को देखें बिना कोई दिन नहीं गुजर सकतें थे, पिछले दो सालों में उनके बीच इश्क की दास्तान को पति पत्नी के रिश्ते में बदलाव करने का वक्त आया तो युवती ने अपने परिजनों को यह बात बताई तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया,मसला यह था कि युवती के परिजनों ने युवक को बिना देखे समझें शादी करने से इंकार कर दिया, उन्होंने कभी उस युवक को देखा नहीं था,जब यह बात युवती ने युवक को बताई तो उसने उसे समझते हुए कहा कि परेशान न हों अब तुम्हारे परिवार के लोग ही हम दोनों की शादी कराएंगे, जिसके बाद युवक ने गजब का दिमाग लगातें हुए युवती के पिता की कपड़े की दुकान पर पहुंचकर नौकरी मांगी,जिस पर उन्होंने युवक को 5 हजार रुपए की तनख्वाह पर नौकरी दे दी।

 

युवक ने उनकी दुकान पर मेहनत करनी शुरू कर दी, युवक के नौकरी के बाद कारोबार अच्छा चल पड़ा,जिस ग्राहक से युवक डील करता वहीं ग्राहक बिना कुछ लिए दुकान से वापस नहीं जाता, युवक ने युवती के पिता के दिल में एक अलग ही मुकाम बना लिया, करीब तीन महीने के बाद युवक से युवती के पिता ने पूछा तुम कहां रहते हो परिवार में कौन-कौन हैं, जिसके बाद युवक उन्हें अपने घर ले गया तो युवती के पिता की आंखें फटी की फटी रह गई, युवक एक आलीशान मकान में रहता था, उसके पिता एक बैंक में बतौर केशियर थे, मां एक सरकारी स्कूल में पढ़ती थी, एक भाई दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था,,दो बहनों की शादी हो चुकी थी, बिजनौर में 5 एकड़ जमीन भी थी, चूंकि जब युवती के पिता को सारी जानकारी दी गई तो वह भी हैरान रह गए, मोहब्बत के लिए अजमल से गोविंदा बने युवक की हकीकत सामने आने के बाद युवती के परिजनों ने धूमधाम से दोनों की शादी करा दी,यह मामला पूरे बिजनौर में चर्चा का विषय बना हुआ है ‌‌।


ख़बर शेयर करे -