अब इस मामले में बढ़ेगी सपा नेता आजम खां और परिवार की मुश्किलें पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर करे -

मोहम्मद तौसीफ अहमद/सुहैल खान

रामपुर उत्तर प्रदेश – सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही, बल्कि अब जो मुश्किल उनके सामने हैं उस में आज़म खां परिवार सहित फंसे हुए हैं, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर हमसफ़र रिर्साट बनाने के मामले में सपा नेता आजम खां के परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है, अदालत ने जेल बंद उनकी पत्नी डा तंजीम फातमा और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और बड़े बेटे अदीब आज़म के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं, कोर्ट ने इस मामले में गवाह को तलब करते हुए सुनवाई के लिए आठ अप्रैल की तारीख मुकर्रर कर दी है, आज़म खां की पत्नी एवं शहर विधायक डॉ तंजीम फातमा आजम और दोनों बेटों अदीब और अब्दुल्ला के नाम पर जौहर यूनिवर्सिटी रोड पर हमसफ़र रिर्साट है।

साल 2019 में हमसफ़र रिर्साट में सामुदायिक उपयोग की जमीन कब्जा किए जाने की शिकायत बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने की थी, जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने जांच और नापतौल के बाद एक गाटा संख्या की भूमि कूड़े से खाद बनाने वाले गढ्ढों के लिए तथा दो गाटा संख्या के भूभागों पर सरकारी रास्ता दर्ज होने की रिपोर्ट दी थी।

इस आख्या के आधार पर नायाब तहसीलदार के जी मिश्रा ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस ने इस मामले में डा तंजीम फातमा, अब्दुल्ला आज़म, अदीब आज़म खां के विरुद्ध सरकारी जमीन कब्जाने के साथ ही लोक सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने के आरोप में चार्जशीट भी अदालत में दाखिल की थी।

इस मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है, गुरुवार को इस मामले की सुनवाई हुई, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि रामपुर जेल में बंद तंजीम फातमा, हरदोई जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म और बड़े बेटे अदीब आज़म खां के विरुद्ध आरोप तय किए गए हैं,अब गवाह को बुलाया गया है, इस मामले की अगली सुनवाई आठ अप्रैल को होगी।


ख़बर शेयर करे -