पासपोर्ट पर मिले दाग के बाद गिरफ्तार हुआ यात्री, जाना पड़ा जेल, अब गंदगी फैलाने वाले पर कसा शिकंजा

ख़बर शेयर करे -

IGI airport police – पासपोर्ट पर लगे धब्बे की वजह से गिरफ्तार किया गया था, मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का था, ढाई साल पुराने इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है, दरअसल इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने अब पासपोर्ट पर दाग़ लगाने वाले शख्स पर अपना कड़ा शिकंजा कसा है,

क्या हुआ था 2.5 साल पहले?

 डीसीपी ऊषा रगनानी के मुताबिक 9 अक्टूबर 2021 को संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमा शहर जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे राज किशोर के पासपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका का फर्जी वीजा का दाग पाया गया,पेज संख्या सात पर लगें इस वीजा में कोई सिक्योरिटी फीचर नहीं था, जिसके चलते राज किशोर को गिरफतार कर लिया गया था,

कौन है दाग लगने का कारण?

ऊषा रगनानी के मुताबिक पूछताछ के दौरान राजकिशोर ने खुलासा करते हुए बताया कि उसके पासपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीका के फर्जी वीजा का दाग संतोष कुमार गुप्ता नाम के एक ट्रैवल एजेंट ने लगाया है, गुप्ता ने दक्षिण अफ्रीका का सब्जबाग दिखाकर उससे छह हजार रुपए भी ठग लिए थे,

2.5 साल पहले कैसे हुई गिरफ्तारी?

डीसीपी ऊषा रगनानी के मुताबिक राज किशोर के बयान के मुताबिक पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर संतोष कुमार गुप्ता की खोजबीन शुरू कर दी थी, इस दौरान पुलिस को इंटेल मिला कि आरोपी संतोष युपी के कुशीनगर में छिपा हुआ है, इसी इंटेल के आधार पर पुलिस ने उसके ठिकानें पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया,

पूछताछ में किन राजों का हुआ खुलासा?

डीसीपी ऊषा रगनानी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी संतोष कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह दुबई में मजदूरी का काम कर चुका है, इसी वजह से दुबई जाने की इच्छा रखने वाले लोग उससे फायदा उठाते हुए उसने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया था ،

क्या आप भी हो चुकें हैं ठगी का शिकार?

एजेंट संतोष ने राज किशोर की तरह और कितने लोगों के साथ ठगी की है, ऐसे लोगों की खोजबीन की जा रही है, यदि आपने भी विदेश जाने की इच्छा से किसी एजेंट के जरिए वीजा हासिल किया है तो उसकी हकीकत का पता जल्द से जल्द लगा ले, कहीं ऐसा न हो इस दाग की वजह से आपको भी जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़े,

इन सावधानियों को बरते

किसी भी ऐजंट को बिना जांच पड़ताल के रुपए न दे, पासपोर्ट पर वीजा लगवाने के लिए हमेशा अधिकृत एजेंसियों से संपर्क करें, पासपोर्ट में किसी भी तरह का बदलाव न करें और न कराए, आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा की गारंटी है।

संवाददाता-एम सलीम खान/शबाना आजमी की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -