आसाराम बापू को सर्वोच्च न्यायालय से झटका सजा माफ करने वाली याचिका को किया खारिज

ख़बर शेयर करे -

 नई दिल्ली – सर्वोच्च न्यायालय ने आसाराम बापू को बड़ा झटका दिया है, दुष्कर्म के मामले में सजा काट आसाराम बापू को सर्वोच्च न्यायालय से भी राहत मिलती नहीं दिखाई दी, सुप्रीम कोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू की उस याचिका को अस्वीकार कर दिया, जिसमें उन्होंने अदालत से विचार करने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद बापू को एक ओर बड़ा झटका लगा है।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई से इंकार करते हुए उन्हें राजस्थान उच्च न्यायालय जाने को कहा है, सर्वोच्च न्यायालय ने आसाराम को पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र के अस्पताल में उपचार कराने हेतु राजस्थान हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है, आसाराम ने महाराष्ट्र में पुलिस हिरासत में आयुर्वेदिक उपचार कराने की भी मांग की थी जिस पर अदालत ने राजस्थान हाईकोर्ट जाने को कहा था,

यहां आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आसाराम बापू को सर्वोच्च न्यायालय से राहत नहीं मिली है, इससे पहले भी शीर्ष अदालत से झटका लगा है,

हाईकोर्ट से भी नहीं मिलीं थीं राहत दिया था झटका

राजस्थान के न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की बैंच ने राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ बापू की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, दरअसल हाईकोर्ट ने सजा रद्द के लिए उनके चौथी याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि अगर बापू को पुलिस हिरासत के बजाए अपनी इच्छा से उपचार की मंजूरी दी गई तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है,

कोर्ट ने कहा कि अपीलकर्ता की फैन फॉलोइंग को देखते हुए हमारा विचार है कि उन्हें पुलिस हिरासत में ही अस्पताल में उपचार की अनुमति दी जाएं।

संवाददाता- एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -