संजय की कांग्रेस के नेताओं से बढ़ती नजदीकियां किस तरफ कर रही है इशारा है

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

सरहदों पर तनाव है क्या,पता करो चुनाव है क्या

लोकसभा चुनावों के बाद उत्तराखंड में निकाय चुनावों की गरमहट बढ़ गई है, अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने मेयर पद के लिए दावेदारी भी पेश करना शुरू कर दी है, वहीं भाजपा और कांग्रेस के पास मेयर बनने का ख्वाब देखने वाले की लंबी फेहरिस्त है, इसी बीच एक एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे लेकर स्थानीय जनता अलग-अलग राय व्यक्त कर रही है, ये तस्वीर खुद में भी बड़े सवाल खड़ी कर रही है, चलिए आपको विस्तार से समझते हैं, दरअसल रुद्रपुर में मिनी विधायक कहलाने वाले और समाजसेवी संजय ठुकराल भी निकाय चुनाव में अपने भविष्य आजमाने की जुगत भिड़ा रहे हैं,अब तक यह माना जा रहा था कि संजय ठुकराल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मेयर का चुनाव लड सकते हैं लेकिन एक तस्वीर ने लोगों की राय को पलट दिया है,अब जो तस्वीर सामने आई है उसे लेकर फिर से एक बार इस बात का कायस लगा जा रहा है कि संजय ठुकराल निर्दलीय नहीं बल्कि कांग्रेस की ओर से मेयर का चुनाव लड सकते हैं, मसलन कांग्रेस उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है, हालांकि व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा भी कांग्रेस की ओर से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं, दरअसल संजय ठुकराल महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा से अपनी नजदीकियां बढ़ा रहें हैं, ये ही देखकर माना जा रहा है कि संजय कांग्रेस से मेयर का टिकट लेने के जुगाड लगा रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कत्लेआम को लेकर बंगाली समाज का फूटा ग़ुस्सा कट्टरपंथियों का पुतला दहन भारत सरकार से शांति व्यवस्था बनाए रखने के हस्तक्षेप करने की मांग