बड़ी खबर – काशीपुर के अज्ञात बदमाशों की रुद्रपुर में दस्तक,अवैध तमाचों से लैस होकर शहर की गांधी कालोनी में फैलाई दहशत

ख़बर शेयर करे -

बड़ी खबर – काशीपुर के अज्ञात बदमाशों की रुद्रपुर में दस्तक,अवैध तमाचों से लैस होकर शहर की गांधी कालोनी में फैलाई दहशत

(घरों में जबरन घुस कर मारपीट महिलाओं के साथ भी की हाथापाई)

(स्थानीय लोगों ने घेरा तो काले कलर की कार छोड़ भागे बदमाश)

(तीन कारों में सवार होकर आए थे काशीपुर के अज्ञात बदमाश)

(मौके पर एक कार छोड़कर फरार हो गए अज्ञात बदमाश)

(पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुटाई अहम जानकारी लोगों में दहशत महिलाओं में मची चीखा पुकार)

एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख

रुद्रपुर – काशीपुर के करीब 10-12 अज्ञात बदमाशों ने देर रात करीब 11.30 बजे शहर की फाश गांधी कालोनी में दहशदगर्दी का माहौल पैदा कर दिया, स्थानीय लोगों ने बताया कि इन बदमाशों के अवैध तमंचे भी मौजूद थे, जिससे वहां अफरातफरी मच गई चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, दरअसल गांधी कालोनी सिब्बल सिनेमा गेट के सामने रहने वाले मंजूर बैट्री का काम करने वाले मंजूर अहमद ने अपने मकान का एक कमरा किराए के रूप में जसपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को दे रखा है,

मंजूर के घर पानी नहीं आ रहा था,जिसे लेकर उक्त किरायदार ने इस बात की शिकायत जब उनसे की तो दोनों के बीच बहसबाजी हो गई और मंजूर का बेटा भी इस बहसबाजी में कूद पड़ा, लोगों के समझाने बुझाने के बाद उक्त किरायदार शांत हो गया और मंजूर को देख लेने की धमकी दे दी, वहीं करीब रात के 11.30 बजे तीन कारों में सवार कुछ अज्ञात बदमाश मंजूर के घर पहुंचे और उनके साथ घर से बाहर निकल कर मारपीट करने लगे, लोगों के मुताबिक इन अज्ञात बदमाशों के पास अवैध तमंचे भी थे।

See also  राजधानी देहरादून से बड़ी खबर,डीएम ने दिए निर्देश 17 विभागों पर दर्ज होगी एफआईआर यह है वजह

 

जब लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो इन दस बारह अज्ञात बदमाशों ने लोगों को घरों से बाहर निकल कर मारना पीटना शुरू कर आरोप है कि इन अज्ञात बदमाशों ने महिलाओं को घर से बाहर निकल कर उनके साय भी मारपीट और गोली मरने की धमकी दी जब महिलाओं ने शोर शराबा किया तो आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और इन अज्ञात बदमाशों को घेर लिया लेकिन तमंचे के दम पर यह अज्ञात बदमाश स्थानीय लोगों के चंगुल से बच कर भाग बताया गया है उक्त बदमाश तीन कारों में सवार होकर आए थे।

 

लेकिन हड़बड़ाए यह बदमाश एक कार मौके पर छोड़कर भाग गए,इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जरुरी जानकारी जुटाई उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मार्किट की दुकानें बंद हैं सुबह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाली जाएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं स्थानीय लोग भारी संख्या में बाजार पुलिस चौकी में जमें हुए थे, फिलहाल इस मामले तहरीर देने की तैयारी की जा रही थी। आपको बता दें काशीपुर के करीब 10-12 अज्ञात बदमाशों ने देर रात करीब 11.30 बजे शहर की फाश गांधी कालोनी में दहशदगर्दी का माहौल पैदा कर दिया, स्थानीय लोगों ने बताया कि इन बदमाशों के अवैध तमंचे भी मौजूद थे,

 

जिससे वहां अफरातफरी मच गई चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, दरअसल गांधी कालोनी सिब्बल सिनेमा गेट के सामने रहने वाले मंजूर बैट्री का काम करने वाले मंजूर अहमद ने अपने मकान का एक कमरा किराए के रूप में जसपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को दे रखा है, मंजूर के घर पानी नहीं आ रहा था,जिसे लेकर उक्त किरायदार ने इस बात की शिकायत जब उनसे की तो दोनों के बीच बहसबाजी हो गई और मंजूर का बेटा भी इस बहसबाजी में कूद पड़ा,

See also  आखिर कांग्रेस में ये चल क्या रहा है? जिलाध्यक्ष की गैर जिम्मेदाराना आदतों से छुटकारा पाना चाहते हैं कांग्रेसी नेता?

 

लोगों के समझाने बुझाने के बाद उक्त किरायदार शांत हो गया और मंजूर को देख लेने की धमकी दे दी, वहीं करीब रात के 11.30 बजे तीन कारों में सवार कुछ अज्ञात बदमाश मंजूर के घर पहुंचे और उनके साथ घर से बाहर निकल कर मारपीट करने लगे, लोगों के मुताबिक इन अज्ञात बदमाशों के पास अवैध तमंचे भी थे जब लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो इन दस बारह अज्ञात बदमाशों ने लोगों को घरों से बाहर निकल कर मारना पीटना शुरू कर आरोप है कि इन अज्ञात बदमाशों ने महिलाओं को घर से बाहर निकल कर उनके साय भी मारपीट और गोली मरने की धमकी दी।

 

जब महिलाओं ने शोर शराबा किया तो आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे और इन अज्ञात बदमाशों को घेर लिया लेकिन तमंचे के दम पर यह अज्ञात बदमाश स्थानीय लोगों के चंगुल से बच कर भाग बताया गया है उक्त बदमाश तीन कारों में सवार होकर आए थे, लेकिन हड़बड़ाए यह बदमाश एक कार मौके पर छोड़कर भाग गए,इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर जरुरी जानकारी जुटाई उप निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मार्किट की दुकानें बंद हैं सुबह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाली जाएगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, वहीं स्थानीय लोग भारी संख्या में बाजार पुलिस चौकी में जमें हुए थे, फिलहाल इस मामले तहरीर देने की तैयारी की जा रही थी।


ख़बर शेयर करे -