यहाँ स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

ऋषिकेश – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत, 08 सितंबर 2024 को ऋषिकेश पुलिस ने राम मंदिर तिराहा, हॉट रोड, आईडीपीएल के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार महिला तस्कर का नाम रानी, पत्नी दीवान सिंह है। पुलिस ने उसके पास से 10.35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। इस मामले में कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ के दौरान, महिला तस्कर ने खुलासा किया कि उसका पति दीवान सिंह पूर्व में अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त था और 2-3 बार जेल भी जा चुका है। वर्तमान में, दीवान सिंह देहरादून में एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती है। पति की नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने के बाद, रानी ने जल्दी पैसे कमाने की लालच में मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी।

इस कार्यवाही में पुलिस टीम में उ.नि. विनेश कुमार, का. युवराज, का. विवेक राठी और म.का. मोहिनी शामिल रहे।


ख़बर शेयर करे -