ऊधम सिंह नगर – जनपद में स्वास्थ्य विभाग की टीम भले ही अवैध तरीके से चल रहे अस्पतालों पर अंकुश लगाने का दावा करे लेकिन हकीकत इससे कहीं अलग है,जिस डॉक्टर को आम नागरिक ईश्वर का रुतबा देते हैं वहीं अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पतालों में होने वाले ग़ैर क़ानूनी कार्य सामने आ रहे हैं।
जिसमें बिना डिग्री धारी कुछ डाक्टर जिनके पास न तो तजुर्बा है और न ही आपरेशन जैसे कार्य को करना का तजुर्बा है और न ही मानक पूरे है और यह झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी कानून के खौफ के बिना ऐसे ऐसे कार्य को अंजाम दे रहे हैं जिन्हें हम खुलकर नहीं बता सकते उसे अंजाम दे रहे हैं, इन अवैध अस्पतालों में अधिकांश मामले महिलाओं से जुड़े हैं महिलाओं के अनचाहे गर्भपात का उपचार गैर शादीशुदा युगल के अनचाहे गर्भपात या फिर अवैध रूप से गर्भवती हुई महिलाओं का गर्भपात हो इससे जुड़े मामले सामने आए हैं।
यह आ प्रशिक्षित तथा कथित झोलाछाप डॉक्टर कुछ दिनों से इन अवैध अस्पतालों में ऐसे ऐसे ग़ैर क़ानूनी आपरेशनों को कर रहे हैं जिनका हम जिक्र खुलकर नहीं कर सकते हैं, इन झोलाछाप डॉक्टरों के यहां मामूली रूप से शिक्षित काम करने वाले को आपरेशन करने का तौर तरीका सिखाया जाता है जिसके यह झोलाछाप डॉक्टर खुद को एम बी बी एस डाक्टर की डिग्री धारी समझ कर गैर कानूनी तरीके से बड़े बड़े आपरेशन को कर रहे हैं ।
फिर चाहे इनकी बला से मरीज से जीवित रहे या मर जाएं इन्हें तो अवैध रूप से नोटों को कमाने से मतलब है हमारे सामने ऐसे बहुत से वीडियो आए हैं जिन्हें हम कानून व्यवस्था की नजरिए से आपको दिखा तो नहीं सकते लेकिन अगर आप इन वीडियो को देख लेंगे तो आपको के रोंगटे खड़े हो जाएंगे इन वीडियो से मानवता तार तार हो जाएगी एक वीडियो तो हम तक ऐसा पहुंचाया गया है जिसे देखकर हम भी सन रह गई है, और इसका संज्ञान जब जिले के स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े अफसर तक पहुंचता है तो वो इस मामले कार्रवाई करने के बजाए उस वीडियो पर सवालिया निशान लगाते हैं।
इस वीडियो में एक नर्स के तौर पर काम करने वाली लड़की आपत्तिजनक इलाज़ करती दिखाई दे रही है और इस अवैध अस्पताल पर न तो नाम लिखा गया है हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले तक अस्पताल के आगे बोर्ड लगा होता था लेकिन अब बोर्ड को हटा दिया गया है और धड़ल्ले से लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन अवैध अस्पतालों में इलाज के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली महिलाओं का मुखिया स्वास्थ्य विभाग में मजबूत पकड़ रखता है।
जो जिला मुख्यालय रुद्रपुर में ही एक अस्पताल का एमडी बनकर कुंडली मारकर सारा खेल खेल रहा है, बताया जा रहा है इस सरगना का अस्पताल भी कई बार विवादों में घिर चुका है और अब फिर नये नाम से अस्पताल संचालित कर रहा है,इस अस्पताल के संबंध में जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत बहुत सी सूचनाएं उपलब्ध कराने का आवेदन मुख्य चिकित्साधिकारी से किया गया है जिसके बाद इन अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई करने के लिए शासन और स्वास्थ्य महानिदेशालय से पत्राचार किया जाएगा।
एम सलीम खान/महेंद्र पाल मौर्य की रिपोर्ट