चार नंबर सोमवार को होगा बड़ा मंथन श्रम आयुक्त कार्यालय पर गरजेंगे
रुद्रपुर – गाँधी पार्क रुद्रपुर (उत्तराखंड )में विगत 13 दिनों से डॉल्फिन कम्पनी की 4 महिला मजदूरों के नेतृत्व में जारी आमरण अनशन आज भी जारी रहा। गाँधी पार्क में अनशन पर बैठी अनशनकारी पुष्पा और प्रेमवती की स्थिति चिंताजनक बनी हुईं है।
विगत तीन दिनों से डॉक्टरों की टीम भी अनशन कारियों का स्वास्थ्य परिक्षण करने नहीं आई है। इस लापरवाही के कारण अनशन कारियों के साथ में कभी भी कोई अनहोनी घटित हो सकती है।
डॉल्फिन मजदूर संगठन के अध्यक्ष ललित कुमार ने कहा कि 4 नवंबर 2024 दिन सोमवार को हमारे समर्थन में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी,समाजवादी पार्टी, भाईचारा एकता मंच, तराई किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, लघु उद्योग ब्यापार मंडल, CNG टैम्पू यूनियन,
क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, केन्द्रीय दिव्याग कल्याण परिषद रजि भारत उत्तराखंड ईकाई,, नन्ही दुनिया शोसल वैलफेयर सोसाइटी, नगर निगम ठेकेदार यूनियन, BR अम्बेडकर युवा मंच, वार्ड नंबर -36 के पार्षद महोदय, मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान (मासा ),
ठेका मजदूर कल्याण समिति पंतनगर, इंटरार्क मजदूर संगठन, परिवर्तन कामी छात्र संगठन, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन (बिंदुखत्ता), हेंकल मज़दूर संघ, प्रगतिशील युवा संगठन,लुकास टी वी एस मजदूर संघ,ऑटोलाइन इम्पलाइज यूनियन आदि संग
ठनों के पदाधिकारियों द्वारा हमारे अनशन स्थल पर सामूहिक रूप से क्रमिक अनशन बैठेंगे। तत्पश्चात उपश्रमायुक्त रुद्रपुर से मिलकर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।
आमरण अनशन कारी पुष्पा और प्रेमवती ने कहा कि हमने भैय्या दूज की पूर्व संध्या पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र के नाम खुला पत्र लिखा है कि वो उत्तराखंड में अपनी भाजपा की डबल इंजन की सरकार को यह शिक्षा दें कि वो राम नहीं बन सकती, कृष्ण नहीं बन सकती तो कम से कम रावण तो बन जाये। कंस, दुर्योधन, दुस्साशन और शकुनि तो ना बने। कि महिलाओं के कपड़े फाड़कर चीरहरण कर नंगा करके, मार पीट और घसीट कर महिलाओं के साथ जुल्म अत्याचार और अपमान तो ना करे। और महिलाओं का सम्मान करना तो सीखे।
डॉल्फिन मजदूर संगठन की उपाध्यक्ष सुनीता ने कहा कि चाहे जो भी हो जाये हम न्याय मिलने तक लड़ते रहेंगे।
आज हमारे धरना स्थल पर भाई चारा एकता मंच के के पी गंगवार, आम आदमी पार्टी के कुक्कू सिंह विर्क, इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओसियन सिंह यादव आदि साथी उपस्थित रहे और आखिर तक समर्थन देने का वचन दिया।
साथ ही प्रेमवती, पुष्पा, सुनीता, पिंकी, रचना, लक्ष्मी,ममता शेफाली,ललित, सोनू, दिनेश, बिक्की, अरविंद, प्रमोद, रंजीत, अतर सिंह सहित भारी संख्या में मजदूर साथी उपस्थित थे।
एम सलीम खान ब्यूरो