ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान ब्यूरो) आस्था का महा पूर्व सूर्य उपासना छठ पूजा को धूमधाम से मनाया गया, जिले भर के घाटों पर उमड़े जनसैलाब डूबते सूरज को जल चढ़ाया और मन्नतें मांगी, वहीं आज सुबह सूरज के उगते ही महिलाओं ने पूजा अर्चना के व्रत तोड़ा, रुद्रपुर में पूर्वांचल समाज समिति रजि ने रविन्द्र नगर स्थित घाट पर विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमो का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शहर विधायक शिव अरोरा ने हिस्सा लिया, इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने रविन्द्र नगर घाट पर 10 लाख रुपए की लागत से घाट के सौंदर्यीकरण की सौगात दी, उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज के आस्था के प्रतीक छठ पूजा का अपने आप में बड़ा त्योहार है, महिलाएं 48 घंटे का व्रत रखा कर सूर्य की उपासना करतीं हैं, इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि पूर्वांचल समाज की मीठी वाणी हम सब को बेहद आलोकित करती है।
उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था तो पूर्वांचल समाज के आग्रह पर मेरे कार्यकाल में रविन्द्र नगर घाट पर 10 लाख रुपए के लागत से सौंदर्यीकरण किया गया था, वहीं निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह ने घाट पर महिलाओं के लिए बनाए गए वस्त्र धारण हेतु बनाए गए कमरों की चाबियां पूर्वांचल समाज को सौंपी, इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए गदरपुर विधायक अरविंदर पांडेय ने कहा छठ पूजा पर हमारे समाज के युवाओं को संकल्प लेना चाहिए कि वह नशे की आपूर्ति से दूर रहे।
उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज के युवाओं के लिए बेहद घातक है और हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम नशे के खिलाफ संघर्ष करें, उन्होंने कहा कि छठ पर्व महिलाओं के लिए बहुत अहम है जो 48 घंटे का व्रत रखकर हमारी लिए छठ मैया से मन्नतें मांगती है, इस दौरान पूर्वांचल समाज ने मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए सभी अतिथियों को को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बच्चों ने विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की इस मौके पर विधायक शिव अरोरा, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संजय ठुकराल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा, आवास विकास चौकी प्रभारी, पूर्वांचल समाज समिति रजि के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, उपाध्याय राजेश कुमार, सचिव एडवोकेट दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा,
कार्यक्रम संयोजक मीडिया प्रभारी दुर्गेश मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी, संयुक्त सचिव नन्दलाल शर्मा, मुख्तियार मसूरी,फ्राट न्यूज के संपादक कंचन वर्मा, दर्पण न्यूज के अर्जुन कुमार, न्यूज 24 के सत्यजीत,सी न्यूज भारत के ब्यूरो एम सलीम खान, ख़बर पड़ताल के दीपक कुकरेजा, गुप्ता मेडिकल स्टोर के स्वामी गुप्ता जी, दिनेश मिश्रा,इस मौके पर अतिथियों ने घाट का निरीक्षण भी किया।