आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान बोले हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों

ख़बर शेयर करे -

नागपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के दौरान आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बीते गुरुवार को कहा हम हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों कर रहे हैं, वो नागपुर में संघ के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

भागवत ने कहा कि अभी ज्ञानवापी मामला चल रहा है,हम इतिहास नहीं नहीं बदल सकते,इसे न तो आज के हिंदुओं ने बनाया और न ही आज के मुसलमानो ने, उन्होंने कहा कुछ जगहों के प्रति हमारी अलग भक्ति थी और हमने उसके की लेकिन हमें रोजना एक नया मुद्दा नहीं लाना चाहिए।

भागवत ने कहा कि अब आर एस एस मंदिरों को लेकर कोई आंदोलन नहीं करना वाला है,राम मंदिर आंदोलन में संघ ने अपनी मूल प्रवृत्ति के विरोध जाकर उस आंदोलन में हिस्सा लिया था।


ख़बर शेयर करे -
See also  BIG BREAKING NEWS उत्तराखंड_भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची