वार्ड नंबर 7 जसपुर से मेंबर प्रत्याशी मोहम्मद आशिक का किया गया जोरदार स्वागत

ख़बर शेयर करे -

जसपुर – (नमन जोशी) आपको बता दें जसपुर वार्ड नंबर 7 के मेंबर प्रत्याशी मोहम्मद आशिक को वार्ड नंबर 7 की जनता ने अपार समर्थन देते हुए उनके निवास स्थान पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

और वार्ड नंबर 7 की जनता ने उनको भारी मतों से विजयी बनाकर नगर पालिका में भेजने का संकल्प लिया। इस मौके पर मेंबर प्रत्याशी मोहम्मद आशिक ने कहा कि मैं वार्ड नंबर 7 की जनता का यह उपकार कभी नहीं भूल सकता जिस तरीके से मेरे वार्ड की जनता ने मुझे मान सम्मान दिया है।

और जो वोट देने का संकल्प लिया है मैं उनकी बोर्ड की कीमत अपने लहू से भी नहीं चुका सकता मैं अपने वार्ड की जनता को अपना परिवार समझता हूं और यह मेरा परिवार है और परिवार को जब मेरी जरूर पड़ेगी मैं आधी रात उनके लिए खड़ा रहूंगा।

यह मेरा संकल्प है और अपने वार्ड की जनता से और अपने क्षेत्र की जनता से यह वादा करता हूं इस मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष परवीन इदरीसी ने कहा मोहम्मद आशिक एक ईमानदार और सुलझे हुए प्रत्याशी हैं। जिसको लेकर हमारी महिला मोर्चा ने भी उनका समर्थन देते हुए भारी मतों से हम उन्हें विजय मनाएंगे और नगर पालिका जsपुर में भेजेंगे यह हमारा संकल्प है


ख़बर शेयर करे -