रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) नगर निगम रुद्रपुर के चुनावों में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस हाशिए पर आ गई है और चौतरफा विरोध में घिरी हुई है, जहां एक तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जिन खुफिया बातों से पर्दा उठाया है उसके बाद कांग्रेस के जमीनी स्तर के नेताओं ने कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा को आईना दिखाने का काम शुरू कर दिया, ऊधम सिंह नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता साजिद खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि उन्होंने जिन बातों को टिकट बंटवारे के दौरान कहा था वो बातें अक्षरशः सत्य साबित हो गयी है उन्होंने कहा कि मोहन लाल खेड़ा ने आज उनके द्वारा कही गई बातों की पुष्टि कर दी है इसके अलावा अतिरिक्त भी कई विषय थे उन पर समय से ध्यान दें दिया जाता तो चुनावी परिणाम बेहतर हो सकतें थे, साजिद खान ने आगे लिखा है कि मोहन लाल खेड़ा ने ऐसा चुनाव लडा है कि शायद अब कोई ऐसा चुनाव नहीं लड पाएगा, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष को पुराने कांग्रेसियों के विरोध के बावजूद व बिना कांग्रेस जनो की राय के अध्यक्ष बनाने वाले और उन्हें बनवाने वाले मेरी नज़र में पहले दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने लिखा है कि अगर 2027 के परिणाम बेहतर बनाने हैं तो दोनों इकाइयों के अध्यक्षो को तुरंत हटाकर किसी अनुभवी सर्वमान्य पुराने साथी को दोनों इकाइयों की बागडोर जल्द सौंपनी होगी, उन्होंने कहा कि हरीश रावत और गणेश गोदियाल ने नैतिकता के आधार पर और ज़मीर के जिंदा होने के सबूत दिए थे और पद लोलूप उनका ही अनुसरण कर लेते लेकिन अफसोस कि दोनों इकाइयों के अध्यक्षो को पद से बेहद प्यार है है लेकिन नैतिकता नहीं, अंत में उन्होंने लिखा है कि बोलने को बहुत कुछ है लेकिन सच बोलने वाले को सुकरात बना दिया जाता है।