हल्द्वानी – हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के जन्मदिन पर आज उनके आवास में बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा। कांग्रेस नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जन्मदिन मनाया, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए यशपाल आर्य ने लोकसभा चुनाव पर कांग्रेस की तैयारी को लेकर कहा कि कांग्रेस ने सभी लोकसभा में अपने कोआर्डिनेटर नियुक्त कर दिए हैं और सभी आगामी चुनाव को लेकर हम पूरी तरह तैयारी में जुट गए है कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रहे है हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।
भगवान राम मेरे भी आराध्य हैं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
वहीं राम मंदिर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की भगवान राम मेरे भी आराध्य हैं वह सभी देशवासियों के आराध्य देव हैं ऐसे में उनके नाम पर राजनीति करना बिल्कुल भी ठीक नहीं है भाजपा भगवान राम पर एकाधिकार प्राप्त करने के लिए इस तरह धर्म की राजनीति कर रही है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए एक बार फिर धर्म और जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जनता सब समझती है।