भीड़ जमा होते देख मौके से भाग खड़े हुए बदमाश
रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) शहर में उस समय फिर एक माहौल दहशत जदा हो गया जब एक सरकारी रोडवेज ने बाइक सवार कुछ युवकों को पास नहीं दिया,बस चालक का यह रवैया उसी पर भारी पड़ गया जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस चालक ने बाइक सवार कुछ युवकों को पास नहीं दिया, जिसके बाद गुस्साएं बाइक सवार युवकों ने बस पर फायर झोंक दिया।
बस चालक के मुताबिक बाइक सवार युवकों ने पास न देने पर बस पर फायर झोंक दिया फायर झोंकने की आवाज सुनकर जब इन बाइक सवार युवकों ने लोगों को अपनी तरफ आते देखा तो यह मौके से भाग खड़े हुए मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस आ गई और घटना की जानकारी ली और फायर झोंक कर फरार हुए बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल रही है, पुलिस के मुताबिक शनिवार को दोपहर रोडवेज बस रुद्रपुर बस स्टैंड से काशीपुर की ओर जा रही थी बस में साठ आठ यात्री सवार थे बस जैसे ही हाईवे के धौलपुर के पास गुजरी तो तेज रफ्तार बाइक सवार जब बस को ओवरटेक करने लगे लेकिन बाइक सवार युवक बस चालक ने पास नहीं दिया जिसे लेकर वे भड़क गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद बाइक सवार युवकों ने जैसे तैसे बस को ओवरटेक किया और बस के आगे पहुंच कर बस पर कई राउंड फायरिंग कर दी, गनीमत रही कि बस चालक और परिचालक सहित बस में सवार यात्रियों को गोली नहीं लगी, अचानक हुई इस फायरिंग से दहशत का माहौल पैदा हो गया फायरिंग की आवाज सुनकर लोग बस की तरफ दौड़ पड़े लोगों को आता देख बाइक सवार बदमाश मौके से भाग खड़े हुए।
इस मामले की सूचना किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर पुलिस को दी सूचना मिलने पर रुद्रपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और चालक से मामले की जानकारी ली जिसके बाद आरोपियों तलाश शुरू कर दी गई है पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की खंगालना शुरू कर दिया है।
वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित मोहन रावल ने बताया कि हाइवे पर लगे जगह जगह सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगाला जा रहा है उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर उत्तर प्रदेश पुलिस भी मौके पर आ गई, पुलिस अभी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर हुई इस घटना को लेकर उलझी हुई है ,बस बरेली उत्तर प्रदेश की डिपो की बताईं जा रही है।

