नई दिल्ली/देहरादून_जन समस्याओं के त्वरित समाधान पर सीएम सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 की बैठक लेकर अधिकारियों को लंबित शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं के निस्तारण की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जाए और आवश्यकतानुसार सख़्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने जनता मिलन और तहसील दिवस को नियमित रूप से आयोजित करने और इन दिनों दर्ज होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपदों में बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए।

ताकि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


ख़बर शेयर करे -
See also  नैनीताल_माँ नंदा देवी मेले की सुरक्षा के लिए एसपी क्राइम ने पुलिस बल को किया ब्रीफ