
नैनीताल – एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, लापरवाही से वाहन चलाने और स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
आदेश के अनुपालन में नैनीताल शहर में एक युवक से शिकायत मिलने पर कि वाहन संख्या यूके-05ए-8706 थार को चालक अमन पुत्र वाहिद सैफी निवासी पोपलर कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल द्वारा मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट में खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा है और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में चीता मोबाइल कांस्टेबल वीरेंद्र गोले ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर उक्त व्यक्ति को ट्रेस किया। उक्त व्यक्ति को पुलिस द्वारा थाने लाया गया और उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई तथा उसके वाहन को सीज कर दिया गया। युवक की काउंसलिंग की गई और उसे भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
नैनीताल पुलिस की अपील
नैनीताल पुलिस सभी युवाओं से अपील करती है कि वे तेज गति से वाहन चलाने और स्टंट करने जैसी खतरनाक गतिविधियों से बचें, जिससे न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित रहें।

