टैंपो चालकों से अवैध वसूली पर भड़के टैंपो यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

ख़बर शेयर करे -

अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास की अगुवाई में परिवाहन विभाग सहित अन्य पर लगाएं संगीन आरोप

 रुद्रपुर – (एम सलीम खान संवाददाता) सीएनजी टेंपो यूनियन की गांधी पार्क में मीटिंग हुई। जिसमें पुलिस के नाम पर, सत्ताधारी नेताओं के नाम पर , आर टी ओ के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में, परमानेंट स्टैंड दिए जाने, 4 किलोमीटर के परमिट को 16 किलोमीटर किये जाने के लिए, पुलिस द्वारा अपराधियों को बिना मेहनताना दिए अस्पताल,

जिला कोर्ट व उपकारागार हल्द्वानी ले जाने का विरोध करने पर चालान करने व गाड़ी सीज करने की धमकी दी जाती है। बुकिंग में जाने पर अलग-अलग रोडो पर जो ठेकेदार बने बैठे हैं उनके द्वारा मार पिटाई किए जाना और पैसे छीन लेने की घटनाएं भी होते रहती है। सभा में वक्ताओं ने बताया कि कई बार सवारी उतारने बैठने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा परेशान किया जाता है।

सिडकुल में ऑटो चलाने के लिए सिडकुल ढाल पर बने स्टैंड पर तथाकथित ठेकेदारों द्वारा पैसे की मांग की जाती है। यह पैसा 3000 से लेकर 5000 तक होता है और प्रतिदिन की पर्ची अलग से ₹20 की काटी जाती है। जिसका कोई हिसाब किताब नहीं दिया जाता। पैसा नहीं देने पर गाड़ी सीज करवा देने की धमकी दी जाती है और रोड़ पर टेम्पो न चलने देने की धमकी व मारपीट की जाती है।

सी एन जी टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विस्वास द्वारा कहा गया कि जो लोग अवैध वसूली करते हैं उनका कहना है कि वे छेत्रिय विधायक व पुलिस के लिए यह काम करते हैं। अगर इस प्रकार की कोई संलिप्तता नहीं है तो पारदर्शी व्यवस्था लागू किया जाए और समय समय पर यूनियन के साथ मिटीग की व्यवस्था कर समस्याओं के समाधान को आगे आए।

See also  हल्द्वानी_ललित जोशी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन, हजारों कार्यकर्ताओं ने जुटकर कांग्रेस के समर्पण और एकजुटता का दिया संदेश

यूनियन उपाध्यक्ष इंद्रपाल ने कहा कि सी एन जी टेम्पो वालों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा अधिकारियों का घेराव कर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा और समाधान की मांग की जाएगी।

धरना प्रदर्शन करने वाले में सुब्रत विस्वास, इंद्रपाल, तपन विस्वास, कृपाल सिंह, दिनेश चंद्र सोमपाल दिनेश रवि सतपाल तप राहुल रोहित प्रमोद सुनील जयसिंग कृपाल समीर इंद्रपाल इंद्रजीत सोहन कपिल समीर गजेंद्र हरेंद्र दीपेंद्र उपस्थित हैं ।


ख़बर शेयर करे -