हल्द्वानी_बनभूलपुरा पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में समस्त थानाध्यक्षों/एसओजी प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में रविवार को थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गौला नदी किनारे चोरगलिया रेलवे फाटक की ओर प्लेटफार्म के अंत में ज्वाहागनगर मलिन बस्ती की ओर दुसाग ढलान वाले गेट के नीचे

पक्के फर्श पर खेतनुमा स्थान बनभूलपुरा से एक व्यक्ति जुवैद पुत्र पुत्तन खां निवासी गफूर बस्ती वार्ड नं. 24, थाना बनभूलपुआग, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से 10.81 ग्राम स्मैक बरामद कर एफआईआर संख्या 153/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। आरोपी द्वारा बताए गए स्मैक के स्रोत गफ्फूर बस्ती

बनभूलपग निवासी राजा उर्फ ​​लंगड़ा के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी-युवक का अपहरण, हाथ-पैर बांध कर फेंका,एक जनवरी से था लापता......