अतिक्रमण रोकने को बनेगा टास्क फोर्स नगर आयुक्त डुगडुगी बजाकर लोगों को करेंगे सचेत

ख़बर शेयर करे -

सीएम धामी के सख्त रुख के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की

रुद्रपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद अतिक्रमण रोकने और पूर्व मे किए सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा कदम उठाया है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रुख के जिलाअधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अतिक्रमण रोकने को लेकर टास्क फोर्स के बनाने के संकेत दिए वह नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल डुगडुगी बजाकर लोगों को सचेत भी करेंगे।

रुद्रपुर के पहाड़गंज, प्रीत विहार और कल्याणी नदी में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, शहर में नजूल, राजस्व सीलिंग और नदी नालों की सरकारी जमीन को सुरक्षित करने और वहां पूर्व में कब्जा कर अतिक्रमण को हटाने को लेकर ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, डीएम भदौरिया ने नजूल, नदियों और नालों,

सीलिंग और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण न किए जाने की अपील की है डीएम भदौरिया ने नगर निगम रुद्रपुर के मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल को निकाय क्षेत्र में नजूल नदियों और नालों सीलिंग और सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण न किए जाने की सार्वजनिक सूचना – चेतावनी, और अतिक्रमण रोकने के लिए लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार और डूगडूगी द्वारा प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने अतिक्रमण रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन कर अतिक्रमण रोकने और पूर्व मे किए गए अतिक्रमण को हटाने -ध्वस्त किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं, डीएम ने कल्याणी नदी इलाके सहित विवादित पहाड़गंज सहित प्रीत विहार और अन्य संवेदनशील इलाकों में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

See also  प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर फूंका गया राज्य में शासित भाजपा का पुतला राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

इस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन, एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय, निगम के नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल,उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


ख़बर शेयर करे -