रुद्रपुर_एसएसपी के निर्देश पर जिला पुलिस की दोहरी पहल, छात्रों को सड़क सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा का संदेश

ख़बर शेयर करे -

ऊधम सिंह नगर – (एम सलीम खान संवाददाता) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिला पुलिस की दोहरी पहल देखने को मिली, पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को सड़क सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा का संदेश दिया, विभागीय अधिकारियों ने छात्रों को यातायात नियमों और साइबर अपराध जागरुकता कार्यक्रम में ए एन झा इंटर कालेज रुद्रपुर में कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में प्राचार्य ने यातायात नियमों के पालन का संकल्प लेते हुए सीपीयू टीम का आभार व्यक्त किया, साइबर सुरक्षा पाठशाला में न्यू एरा पब्लिक स्कूल दिनेशपुर, में साइबर अपराध प्रकोष्ठ ऊधम सिंह नगर द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया , इस कार्यक्रम में डिजिटल अरेस्ट से बचाव आन लाइन ठगी और निवेश के नाम पर धोखाधड़ी पासवर्ड व ओटीपी सुरक्षा सोशल मीडिया पर सतकर्ता साइबर बुलिग स्टार्टिंग,ई सिम बनाकर हो रही धोखाधड़ी के लिए जागरूक किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने युवाओं को संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा की जानकारी देना समय की सबसे बड़ी जरूरत है, सड़क पर लापरवाही और इंटरनेट पर असावधानी दोनों ही गंभीर ख़तरे है, ऐसे प्रशिक्षण से छात्र न केवल खुद को जागरूक होंगे बल्कि समाज में दूसरों को भी जागरूक करेंगे, उन्होंने कहा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर नागरिक सुरक्षित यात्रा करें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें,।

पुलिस की अपील

जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर सतर्क ड्राइव और डिजिटल में सतर्क यूजर बने ताकि न सड़क दुघर्टनाओं का शिकार हो और न ही साइबर अपराधियों के जाल में फंसे।

See also  हल्द्वानी-मुख्य न्यायाधीश ने किया वाणिज्यिक न्यायालय का शुभारंभ…

ख़बर शेयर करे -