उत्तराखंड_धामी कैबिनेट की बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर लगी मोहर – पढ़े बड़ी ख़बर

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हो गयी है। धामी कैबिनेट ने इस बैठक में अहम प्रस्तावों पर मोहर लगाई है। बैठक में कुल 6 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री सचिव बंशीधर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी साझा की। उच्च न्यायालय अधिष्ठान कार्यालय में दो अधिवक्ताओं के पदों के साथ वरिष्ठ प्रमुख, निजी सचिव और आशुलिपिक पद सृजित किए गए। उधम सिंह नगर जिले में 9.918 हेक्टेयर भूमि जिला विकास प्राधिकरण को आवंटित की गई।

पशुपालन विभाग के तहत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को मंजूरी दी गई। यह योजना राज्य के 9 पर्वतीय जिलों में लागू होगी। इसके लिए ₹2 करोड़ 25 लाख 85 हजार की सब्सिडी दी जाएगी। उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नवम वार्षिक प्रतिवेदन 2023-24 विधानसभा पटल पर प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।


ख़बर शेयर करे -
See also  लड़कियों के अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार