साहित्य जगत में चमकी नई किरण, “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” नामांकित दो बड़े अवॉर्ड्स के लिए

ख़बर शेयर करे -

हल्द्वानी – युवा लेखक मन्वेन्द्र सिंह बिष्ट (MKS BISHT) की चर्चित साइ-फाई थ्रिलर पुस्तक “द ऑक्सीजन काउंटडाउन” को साहित्य जगत में बड़ी उपलब्धि मिली है, इस कृति को “साहित्य स्पर्श अवार्ड 2026” तथा “लिटरेचर टाइम्स अवार्ड 2026” के लिए नामांकित किया गया है। समीक्षकों का कहना है कि यह पुस्तक गहन शोध, मानवीय संवेदनाओं और रोमांचक कथा-विन्यास का अद्भुत संगम है जिसने पाठकों के बीच विशेष पहचान बनाई है। आयोजकों के अनुसार अंतिम परिणाम 2026 में घोषित होंगे, वहीं नामांकन की घोषणा के बाद साहित्यिक जगत में लेखक और उनकी रचना की खूब सराहना हो रही है।


ख़बर शेयर करे -
See also  उत्तराखंड_यहाँ दर्दनाक सड़क में तीन लोगो ने गवाई अपनी जान,500 गहरी खाई में जा गिरी कार