लालकुआं की सियासत में दीपेंद्र कोश्यारी का नाम जोरशोर से, 2027 विधानसभा टिकट के मजबूत दावेदार युवा नेता

ख़बर शेयर करे -

लालकुआं – (ज़फर अंसारी) लालकुआं विधानसभा चुनाव 2027 भले ही अभी दूर हों, लेकिन क्षेत्र की सियासत में भाजपा के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे दीपेंद्र कोश्यारी का नाम पहले ही जोर-शोर से चर्चा में है।

दीपेंद्र कोश्यारी पिछले कई वर्षों से लालकुआं की गलियों, मोहल्लों और गांव-कस्बों में लगातार सक्रिय हैं। जनता से सीधे संवाद, स्थानीय समस्याओं की सुनवाई और समाधान की कोशिशों ने उन्हें क्षेत्र के लोगों का “अपना नेता” बना दिया है।

कोश्यारी परिवार की राजनीतिक विरासत और दीपेंद्र की निरंतर उपस्थिति उनके लिए सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है। युवा मतदाता और पार्टी कार्यकर्ताओं में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि “स्थानीय बनाम बाहरी” की बहस में, दीपेंद्र अपनी सक्रियता और जमीन से जुड़ाव के दम पर 2027 लालकुआं विधानसभा चुनाव में भाजपा का मजबूत टिकट दावेदार बन चुके हैं।

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी उनकी बढ़ती पकड़ और लोकप्रियता पर लगातार नजर बनाए हुए है। यदि पार्टी ने युवाओं और राजनीतिक विरासत को तवज्जो दी, तो आगामी विधानसभा चुनाव में लालकुआं से भाजपा का चेहरा दीपेंद्र कोश्यारी ही बन सकते हैं।

इस बीच राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनावी रणनीति और स्थानीय सक्रियता का तालमेल दीपेंद्र को सियासी सफलता की ओर मजबूत कदम बढ़ाने में सहायक होगा।


ख़बर शेयर करे -
See also  बनभूलपुरा_अवैध सट्टा कारोबारियों पर पुलिस ने कसी नकेल,दो सट्टा कारोबारी गिरफ्तार