आइए इस दीपावली अपने बाजार अपने उत्पाद और अपने लोगों को समर्थन दे – बेहड

ख़बर शेयर करे -

किच्छा – (एम सलीम खान संवाददाता) दीपावली के पावन पर्व पर किच्छा विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड ने किच्छा बाजार में स्थापित व्यापारियों से भेंट कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए एवं बधाई प्रेषित की इस अवसर पर सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं जिससे हमारे स्थानीय व्यापारियों एवं उधमियों को प्रोत्साहन एवं आर्थिक संबल मिल सके, उन्होंने कहा कि आइए इस दीपावली अपने बाजार अपने उत्पाद और लोगों को समर्थन दे, विधायक बेहड ने कहा कि इस दीपावली पर मन में फैले ईष्र्या को दूर कर मोहब्बत के दीप जलाकर खुशियां मनाएं और सभी जनपद वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।


ख़बर शेयर करे -
See also  क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार कमल भंडारी ने किया शक्तिप्रदर्शन, झोंकी ताकत, जनता से मांगा आशीर्वाद,जीत का किया दावा