
कालाढुंगी -(गोविन्द रावत) नैनीताल जिले के कालाढुंगी में भाजपा कार्यकर्ता अंकुर जोशी ने छडायल वार्ड -43 खिचड़ी भोग , सुन्दर काण्ड, भजन कीर्तन में प्रतिभाग किया। वहीं उन्होंने छडायल वार्ड -43 में 251दिए एवं कालिका मंदिर 501 दिए जलाए गए अंकुर जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रयासों से कठिन प्रयासों के बाद आज राम मंदिर का निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसके लिए प्रधानमंत्री को कोटि-कोटि धन्यवाद कहा गया और सभी राम भक्तों को प्रणाम कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि देश भर में उत्साह का माहौल है। रामभक्तो में काफी खुशी है। मन्दिरों, घर्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

