अब जारी होगा 500 रुपए का नया नोट बदल जाएगी तस्वीर, गांधी की जगह अब यह तस्वीर नजर आएंगी 500 के नोट पर इन खबरों का आरबीआई ने किया खंडन

ख़बर शेयर करे -

नई दिल्ली – मार्च का महीना शुरू हो गया है, और इस महीने में एक बार फिर से देश वासियों को नोट बंदी का सामना करना पड़ सकता है,जनवरी में अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन के साथ ये खबर काफी वायरल हो गई थी कि अब सरकार 500 रुपए के नोट को बंद करके नया नोट जारी करने जा रही है,

जिस पर महात्मा गांधी की जगह भगवान राम की तस्वीर और लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर होगी,ऐसे में उठता है कि क्या आरबीआई भगवान राम और आयोध्या में तैयार हो रहें राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपए का नोट जारी करने जा रहा है? सोशल मीडिया पर भगवान राम और अयोध्या में राम मंदिर के तस्वीरों के साथ वाला 500 रुपए के नोट को देखा तो 500 रुपए के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है, वहां वायरल हो रहें 500 नोट में भगवान राम की तस्वीर दर्शाई गई है,वहीं नोट की दूसरी तरफ पीछे जहां लाल किला दिखाई देता था, वहां पर राममंदिर की तस्वीर दर्शाई गई है,

सोशल मीडिया पर भगवान राम की तस्वीर के साथ 500 रुपए का नोट ट्रेड कर रहा है,इस नोट के वायरल होते ही लोगों के अंदर इस नोट को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई और लोगों ने आरबीआई से सवाल करना शुरू कर दिए और इसको क्लियर करते हुए रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने सामने आकर बताया है कि भगवान राम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहें 500 रुपए का नोट फर्जी है, बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वायस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा कि आरबीआई की तरफ से ऐसा कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है,उन्होंने कहा कि ये एक फेंक न्यूज है,

See also  CJI- चन्दचूड का बड़ा फैसला,और बढ गई 2 दो सांसदों की मुसीबतें,बिहार, हिमाचल सरकार पर पड़ेगा असर

आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपए के सिरिंज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है,आर बी आई ने यह भी बताया है कि लोग ऐसी खबरों पर भरोसा न करें जब तक कोई खबर आरबीआई के अधिकारिक तौर पर जारी नहीं करता, ऐसा पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह किसी और तस्वीर के साथ 500 रुपए के नये सिरिंज के नोट जारी किए जाने की बात सामने आई है,

जून 2022 में दो मरतबा ये बातें रिपोर्ट की गई थीं कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रवीन्द्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर वाले नये सिरिंज के नोट छापने पर विचार कर रहा है, जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा,जब आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं आया है।


ख़बर शेयर करे -