राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बोले मैं भविष्यवाणी करता हूं 24 में नहीं आएंगे मोदी

ख़बर शेयर करे -

बिहार- राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बड़ा दावा किया है, बल्कि उन्होंने एक भविष्यवाणी की है, बीती एक मार्च को लालू प्रसाद यादव एक प्रतिष्ठित मीडिया चैनल से बातचीत कर रहे थे,इस बीच उन्होंने बातों बातों में एक अजीब सी बात कहते हुए एक बेहद चौंकने वाली भविष्यवाणी कर डाली, दरअसल लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद केन्द्र में किसकी सरकार बनने जा रही है

तो उन्होंने बिना रुके इसका जवाब देते हुए कहा कि केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है, और मोदी की सरकार जा रही है, उन्होंने कहा कि मैं भविष्यवाणी करता हूं 2024 में मोदी नहीं आएंगे, उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि मोदी इस बार नहीं जीतेंगे, जब उनसे पूछा गया कि इसके पीछे क्या वजह है तो उन्होंने कहा वजह हमसे नहीं देश की जनता से पूछिए,देश के युवाओं से पूछिए, महिलाओं और किसानों से पूछिए, महंगाई से राहत के लिए मोदी ने कुछ नहीं किया, किसानों को छला गया है, युवाओं को रोजगार देने के नाम पर गुमराह किया गया है,गैस पेट्रोल डीजल सब आसमान छू रहे हैं, गरीब तबके का जीवन दुश्वार हो गया है।

आपको बता दें कि चारा घोटाले के अलावा लालू प्रसाद यादव का नाम लैड फार जाब घोटाले में भी आया है,उन पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान जमीन के बदले नौकरिया दी,

इस मामले में ईडी की जांच जारी है, और उसके घेरे में लालू प्रसाद यादव सहित उनकी पत्नी राबड़ी देवी बेटे तेजस्वी यादव बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव है,

तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इंडिया गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी,

लेकिन पिछले दिनों उन्होंने भी यह घोषणा कर दी कि वे अकेले ही चुनाव लडेगी, उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा में भी शामिल होने से साफ इंकार कर दिया था,

कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने भी ममता बनर्जी पर आक्रामक रवैया अपनाया हुआ है,सवेशखाली की घटना को लेकर तो कांग्रेस के बहुत से प्रादेशिक नेताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,

एक विपक्षी गठबंधन की सूत्रधार रही ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लडने से क्या असर पड़ेगा?

इसके जवाब में लालू प्रसाद यादव ने दावा किया कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से नहीं निकलेगी वे साथ ही रहेगी।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -