अजब प्रेम की गज़ब कहानी शादीशुदा युवक से विवाह करने पर अड़ी युवती फिर पहुंच गई थाने अर्जी देकर कहा दरोगा जी मेरी शादी करा दीजिए

ख़बर शेयर करे -

राज्य समीक्षा ब्यूरो – उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीबो गरीब प्रेम कथा सामने आई है, जहां एक युवती एक तरफा प्यार में शादीशुदा एक युवक से शादी करने की ज़िद पर अड़ी हुई है,यह प्रेम कहानी पुलिस तक भी जा पहुंची और सारी हकीकत जानने के बाद पुलिस ने अपना सर पकड़ लिया,

दरअसल कानपुर के बिल्हौर गांव की रहने वाली एक युवती अपने पड़ोस में रहने वाले एक शादीशुदा युवक को दिल दे बैठी,साल 2021 में युवक का विवाह हो चुका है, लेकिन सारी सच्चाई जानने के बाद भी लड़की ने एक तरफा प्यार में युवक को अपना दिल दे दिया, जबकि युवक को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी, अपने घर की छत पर बैठकर उसे घंटों तक निहारने वाली लड़की उससे इश्क कर बैठी है, बिल्हौर गांव का रहना वाला सचिन सिंह कानपुर स्थिति एक निजी कंपनी में नौकरी करता है, शिक्षा दीक्षा के बाद सचिन को एक अच्छी नौकरी मिलने के बाद उसके पिता हरदेव सिंह ने उसकी शादी करा दी, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी खुश रहकर जीवन गुजारने लगें, लेकिन इसी दौरान सचिन के एक पड़ोसी की बेटी उसका रंग रूप देखकर उस पर फ़िदा हो गई, जबकि उसे अच्छी तरह पता है कि सचिन शादीशुदा हैं,यह प्रेम कहानी साल 2022 में एक तरफ से शुरू हुई थी, युवती सचिन से मोहब्बत कर बैठीं जबकि सचिन को अपनी पत्नी और अपने काम से मतलब रहता था, करीब दो साल तक अंदरुनी तौर पर इश्क का करवा चलता रहा, इसी दौरान युवती फरवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में अचानक सचिन के घर जा पहुंची और उससे शादी करने की बात कही,जिसे सुनकर सचिन के हौश उड़ गए, उसने तुरंत अपने माता-पिता को बुलाकर युवती की इस हरकत की शिकायत की जिसके बाद युवती और सचिन के परिजनों ने उसे जमकर तोते की तरह पाठ पढ़ाया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ,

जिसके अगले दिन युवती थाने में अर्जी लेकर पहुंच गई, और थाना प्रभारी से सचिन से शादी कराने की गुहार लगाई, उन्होंने सारी कहानी सुनने के बाद युवती के परिजनों को बुलाकर उसे घर भेज दिया, जिसके बाद उसके घर वालों ने उसे उसकी बड़ी बहन के कानपुर सिटी भेज दिया, लेकिन 13 मार्च को युवती जब वापस लौटी तो फिर थाने जा पहुंची और अर्जी देकर फिर सचिन से शादी करने की बात कही है, फिलहाल इस मामले को लेकर पंचायत चल रही है।

संवाददाता-एम सलीम खान की रिपोर्ट


ख़बर शेयर करे -