जनपद में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने किया जागरूक

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान प्रभारी संपादक

रूद्रपुर –   जनपद में शत प्रतिशत मतदान हेतु ज़िला निर्वाचन अधिकारी/ज़िलाधिकारी उदयराज सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप मनीष कुमार के निर्देशन में 31 बटालियन पीएसी रूद्रपुर के कर्मचारियों तथा परिवारों को मतदान करने हेतु स्वीप के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां बटालियन तथा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से 31 पीएसी बोट्स प्रदर्शित किया गया तथा सेनानायक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा सभी को मतदान करने हेतु शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने सभी कर्मचारियों तथा परिवार जनों के साथ मतदान हेतु  हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया तथा सभी मतदाताओं को आगामी लोक सभा चुनाव 19 अप्रैल को सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।सभी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को पोस्टल बैलट के माध्यम से वोट कराने हेतु बताया गया।

       इस अवसर पर सहायक सेनानायक  तपिश चंद,  ज़िला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, पिंकेश आदि उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  हल्द्वानी_भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट की जनसम्पर्क एक्सप्रेस तेज़, जानता से मांगे अपने हक़ में समर्थन