गदरपुर – (एम सलीम खान ब्यूरो) तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने मंगलवार को ब्लाक सभागार गदरपुर में आयोजित तहसील दिवस में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में नहर सफाई, नाली सफाई, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 41 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में मुख्य रूप से राशन कार्ड, विद्युत, सिचांई, पेंशन, पेयजल, सड़क, आवास,आदि सम्बन्धित समस्याऐं उठाई गयी। श्रीमती रूबी, शिखा ने कहा कि वह लोग बहुत गरीब एवं विधवा हैं इसलिए उन्होने अनत्योदय राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया व गगनदीप चौहान ने बताया कि वह स्वंय व उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग है।
जिससे उनको जीवन यापन करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होने भी अनत्योदय राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को तीनों का अनत्योदय राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये, जिस पर पूर्ति अधिकारी ने बताया कि गदरपुर ब्लॉक का अनत्योदय राशन कार्ड का कोटा पूर्ण हो चुका है, रिक्त होने पर उक्त लोगों के राशन कार्ड प्राथमिकता से बनाये जायेगें।
ग्राम अमरपुर खानपुर निवासी प्रीतमकौर ने किसान पेंशन दिलाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को शीघ्र भूमि की जांच कर किसान पेंशन लगाने के निर्देश दिये। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अयोजन हेतु नगर पालिका क्षेत्र में नजूल भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी और ईओ को नजूल भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।
गांव खानपुर नंबर एक के निवासी सुनील कुमार ने अत्यधिक विधुत बिल आने की शिकायत करते हुए विधुत बिल कम कराने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को तुरंत विधुत मीटर की जांच कराकर विधुत बिल ठीक करने के निर्देश दिए राजपुर फतेहगंज निवासी सर्वेश सैनी ने गांव राजपुर फतेहगंज सैदलीगज हेतु विधुत पोल दिलाने का अनुरोध किया।
जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को सर्वे कर पोल व्यवस्था करने के निर्देश दिए सर्वेश सैनी ने राजपुर फतेहगंज में गिरधर नगर नहर में सिंचाई हेतु पानी छोड़ने पर ओवर फ्लो से किसानों के खेत और बस्ती में पानी भरने की शिकायत करते हुए नहर के ऊपर अतिक्रमण हटवाने और नहर की ऊंचाई बढ़ाने का व मोहसिन कुमार ने गांव पंचायत बरीराई में खेतों की सिंचाई हेतु आर्टिजन लगवाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी जोशी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है,, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करना सुनिश्चित करें, उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया उन समस्याओं को संबंधित विभागों को हस्तगत किया जा रहा है।
उन सभी समस्याओं का समयबद्ध एवं प्राथमिकता से संबंधित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें, तहसील दिवस में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, विधुत,जल संस्थान नगर पालिका सहकारिता कृषि बाल विकास पशुपालन उघान मत्स्य समाज कल्याण से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, महाप्रबंधक उधोग विपिन कुमार अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पांडे,लघु सिंचाई सुशील कुमार विधुत उमाकांत चतुर्वेदी खंड विकास अधिकारी आतिमा प्रवेज, तेहसीलदार लीना चन्द्रा,ईओ संजय मल्होत्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग पीसी पांडे उप शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।