
लालकुआं-लालकुआं स्थित बिन्दुखत्ता को राज्य सरकार के खिलाफ आज राजस्व गांव बनाने कि मांग को लेकर गरजें बिन्दुखत्ता वासी ।
बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव सहित विभिन्न मांगों को लेकर बिन्दुखत्ता वासियों का विशाल प्रदर्शन हुआ शुरू।
लालकुआं चलो अभियान के तहत कांग्रेसी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, लालकुआं पूर्व विधायक हरिश्चंद्र दुर्गा पाल और अन्य बड़े नेता हो रहे शामिल
बिन्दुखत्ता स्थिति शहीद स्मारक पर हो रही विशाल जनसभा।
शुरू हुआ विशाल प्रदर्शन।
क्षेत्र के तमाम बड़े छोटे व्यवसायियों ने लाल कुआं चलो अभियान के तहत अपनी दुकाने बंद कर दिया समर्थन।
नेता उप प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित कई नेता और रहेगें मौजूद”शहीद स्मारक पर होगी विशाल सभा।

