लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाई गई

ख़बर शेयर करे -

पिछले साल अगस्त में, केंद्र ने प्याज के निर्यात पर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया था और 31 दिसंबर, 2023 तक इसके निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था। केंद्र सरकार ने शनिवार को प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया। इसके साथ ही सरकार ने न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 500 डॉलर प्रति टन निर्धारित किया है. गौरतलब है कि केंद्र का यह फैसला ऐसे समय आया है जब देश में चुनाव चल रहे हैं और प्याज राजनीतिक दलों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. विदेश व्यापार मामलों के महानिदेशालय ने अपनी अधिसूचना में कहा, ”प्याज निर्यात नीति में संशोधन किया गया है। इसे प्रतिबंधित से मुक्त विषय में बदला जा रहा है। इसका न्यूनतम निर्यात मूल्य तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक 550 डॉलर प्रति टन होगा। बस एक रात इससे पहले सरकार ने प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इससे पहले पिछले साल अगस्त में केंद्र ने प्याज के निर्यात पर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगा दिया था और 31 दिसंबर, 2023 तक इसके निर्यात शुल्क को 40 प्रतिशत तक बढ़ा दिया था।


ख़बर शेयर करे -