कालाढूंगी_कांग्रेस से अध्यक्ष पद प्रत्याशी भावना सती के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

ख़बर शेयर करे -

कालाढूंगी – कालाढूंगी में कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी भावना सती के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मेन बाजार कालाढूंगी में किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीवनलाल वर्मा ने रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिला सीट आने के बाद पूर्व में लगातार दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष रहे दीप सती की पत्नी भावना सती को कांग्रेस ने अपना नगर पालिका अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी भावना सती ने कहा कि अगर जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देकर जीत दिलाती है तो वह शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए एक निशुल्क लाइब्रेरी का निर्माण कराएंगी एवं जनता की अन्य सभी समस्याओं का समाधान करेंगी। वहीं भावना ने कहा नगर पालिका में विकास कार्य करना व शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।

इस अवसर पर वरिष्ट कांग्रेसी नेता जीवनलाल वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीपचंद सती, कमल सती, विक्रम सामंत, तारा नेगी, तारा दत्त जोशी, पंकज सती, गोविंद पांडे, पूरन रखोलिया आदि मौजूद रहे।


ख़बर शेयर करे -
See also  अम्बेडकर पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जमकर बवाल नगर निगम और स्थानीय जनप्रतिनिधि को बताया दलित विरोधी