ऊधम सिंह नगर – जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पिछले कई दिनों से लगातार आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों द्वारा बीते रोज ऊधम सिंह नगर के अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय पर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी के आरोप लगाए गए जिसमें उन्होंने कहा था कि अपर जिलाधिकारी नजूल पंकज उपाध्याय ने उनसे कहा कि दुनिया भर में हजारों लोग मर रहे और दो चार और मर जाएंगे तो उन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा ,
एडीएम नजूल के इस कथन की पड़ताल की तो उन्होंने हमारे संवाददाता एम सलीम खान से खास बातचीत करते हुए इस आरोप को सिरे खारिज कर दिया उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय में श्रमिक बेशक बीते रोज आए जरुर थे और उन्होंने उनसे शालीनता से बातचीत भी की थी और उनकी बात को पूरी गंभीरता से सुना भी था लेकिन इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं की गई थी
इस दौरान उपश्रमायुक्त के के गुप्ता और डोल्फिन कंपनी के अधिवक्ता सहित प्रबंधन भी मौजूद था, उन्होंने कहा कि वे श्रमिकों को लेकर खासे गंभीर है और लगातार डोल्फिन कंपनी प्रबंधन से बातचीत कर रहे हैं उन्होंने बताया कि डोल्फिन कंपनी के मजदूरों और प्रबंधन के बीच एक समझौता हो गया था लेकिन इन मजदूरों ने उस पर आपत्ति लगा थी, एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि करीब 140 मजदूरों को कंपनी ने वापस काम पर ले लिया, और अन्य मजदूरों के लिए कंपनी एक प्लान तैयार कर रही है,
उन्होंने कहा कि वे ज़िले के जिम्मेदार अधिकारी हैं और जिलाअधिकारी उदयराज सिंह के निर्देश पर इस मामले में काम रहे हैं, उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी पारदर्शिता और संजीदगी से डोल्फिन कंपनी के मजदूरों को काम पर वापस लेने के डोल्फिन कंपनी प्रबंधन को सख्त हिदायत दे रहा है, एडीएम नजूल पंकज उपाध्याय ने कंपनी और प्रशासन के बीच हुई पत्रचार को भी दिखाते हुए बहुत सी बातों को विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि त्यौहारों के सीजन में खास तौर से दीपावाली के त्योहार पर आंदोलन कर रहे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों को तत्काल प्रभाव से काम पर वापस लेने की दिशा में गंभीरता से बातचीत की जा रही है
, हमारे सामने आए दस्तावेज को देखकर ऐसा लगता था कि अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय की माध्यस्ता से डोल्फिन कंपनी अब तक 140 श्रमिकों को काम वापस ले चुकी और अन्य श्रमिकों को काम पर वापस लेने की तैयारी चल रही है उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे डोल्फिन कंपनी के मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि वह आमरण अनशन को खत्म कर काम पर लौट जाएं, यहां बताते चलें कि अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय के सख्त रवैया से डोल्फिन कंपनी प्रबंधन इन मजदूरों की बहुत सी मांगों पर अपनी सहमति जाता चुका है, और अन्य श्रमिकों को काम पर वापस लेने का प्लान बनाया जा रहा।
एम सलीम खान ब्यूरो