मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों संग मनाई दीपावली, कहा— प्रदेश के हर नागरिक की खुशहाली ही मेरी प्राथमिकता

ख़बर शेयर करे -

देहरादून – दीपों के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता के बीच पहुँचकर सहभागिता और अपनत्व की मिसाल पेश की। उन्होंने सोमवार को राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र स्थित मझाड़ा गाँव पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों के बीच दीप जलाकर उनके साथ दीपावली का त्योहार मनाया।

मुख्यमंत्री धामी ने काली गाड़, मझाड़ा गाँव और आसपास के क्षेत्रों के प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों को नजदीक से जाना। उन्होंने प्रत्येक परिवार को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर संभव सहायता और पुनर्वास कार्यों में पूरा सहयोग करेगी।

सीएम धामी ने मौके पर पुनर्निर्माण और रिवर ट्रेनिंग कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा दीवारों के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए। जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए वैकल्पिक आवास व किराए की व्यवस्था तत्काल की जाए।

मुख्यमंत्री धामी के इस संवेदनशील और मानवीय व्यवहार से ग्रामीणों में नई उम्मीद और विश्वास का संचार हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि दीपावली जैसे पावन पर्व पर मुख्यमंत्री का उनके बीच आना उनके लिए बड़ी राहत और सम्मान की बात है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक का सुख-दुख मेरा अपना है। सरकार आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित और स्थायी पुनर्वास प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों की निगरानी नियमित रूप से की जाए ताकि कोई भी परिवार सहायता से वंचित न रहे।

See also  "रुद्रपुर सिटी क्लब की सुविधाएं और आय बढ़ाने पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ विचार-विमर्श"

कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दीपावली केवल घरों को रोशन करने का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का त्योहार है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से सादगी, स्वदेशी और सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की।


ख़बर शेयर करे -