ऊधम सिंह नगर – भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हुंकार भरने के लिए कांग्रेसियों 9 सितंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड के आवास से डीएम कार्यालय पर कूच करेंगे,इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बेहड के आवास पर आज एक बैठक में प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया,इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड ने कांग्रेस के गठित सभी संगठनों को 9 सितंबर के प्रदर्शन में अधिक से अधिक शिरकत करने का आव्हान किया।
उन्होंने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं है, उत्तराखंड में जंगल राज स्थापित हो गया है,आए दिन बहन बेटियों के साथ हो रही अप्रिय घटनाओं से देवभूमि उत्तराखंड कलंकित हो रही है, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अफसरों पर कन्ट्रोल नहीं है अधिकारी अपनी चलें रहे हैं और जनता अपने जनहित को लेकर दर दर की ठोकरें खा रही है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से राज्य की भागदौड़ संभल नहीं रही है, उन्होंने दो टूक कहा कि उत्तराखंड की भागदौड़ संभलने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ाते अपराधों पर चुप्पी साधे हुए हैं अगर सीएम से कानून व्यवस्था को नहीं संभाल जा रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
उन्होंने कहा उत्तराखंड में महिलाओं के साथ हो अपराधों में शामिल भाजपाई को सरकार संरक्षण दे रही है, कहा कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा के तथा कथित हैवानों को गिरफ्तार नहीं किया गया जा रहा है, बल्कि सरकार उनकी पनाहगार बन गई है, उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह सब शर्मनाक है, लेकिन सरकार में बैठे लोग चिकने घड़े की तरह आंखों पर पट्टी बांध कर बैठ है और राज्य में हो नरसंहार का तमाशा देख रहे हैं, उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी 9 सितंबर को सरकार को जगाने का काम करेंगी, उन्होंने कहा कि इनके कानों में गर्म तेल डालकर इन्हें बेबस नारी शक्ति के साथ हो रहे अत्याचारों के प्रति जागने का काम किया जाएगा उन्होंने सभी घटक दलों से इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आव्हान किया,इस दौरान यूथ कांग्रेस नेता सुमित भुल्लर, मोनिका ढाली, फ़ैज़ खान,वासिब अली, सुमित प्रताप सिंह, ममता रानी, इदरीस गोला, आसिफ अली, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
एम सलीम खान ब्यूरो