इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करे -

एम सलीम खान ब्यूरो

रुद्रपुर – रुद्रपुर कांग्रेसियों ने लेडी आयरन के नाम से विख्यात और उत्तराखंड के पूर्व मंत्री व कांग्रेस दिग्गज नेता स्व इंदिरा हृदयेश की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस से जुड़े दर्जनों लोगों ने स्व इंदिरा हृदयेश को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया,इस मौके पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि स्व इंदिरा हृदयेश ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण योगदान को कांग्रेस की सेवा में समर्पित कर दिया था, उन्होंने कहा कि स्व इंदिरा हृदयेश ने सरकार में रहते हुए हमेशा जन हितों को अहमियत दी और दबे कुचलें लोगों को विकास की धारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री रहते के दौरान इंदिरा हृदयेश ने जो कुछ किया उसे भुलाया नहीं जा सकता है, उन्होंने कहा मैं स्व इंदिरा हृदयेश को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, वहीं अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य थामस पीवी ने कहा कि स्व इंदिरा हृदयेश ने अपने जीवन काल में कांग्रेस को मजबूत करने में सक्षम भूमिका निभाई थी, उन्होंने कांग्रेस को जो योगदान दिया है उसके लिए कांग्रेस कमेटी उनकी सदा आभारी रहेगी, इस दौरान उन्होंने कहा कि स्व इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस की सरकार में जो अहम फैसले लिए उन्हें मजबूती से लागू करने में भी अहम भूमिका निभाई थी,इस दौरान उमा सरकार, ममता रानी, प्रीति सना, सतीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे


ख़बर शेयर करे -