पार्षद सौरभ राज बेहड पर हमले के विरोध में उमड़ा जनसैलाब, 48 घंटे बाद भी गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी

ख़बर शेयर करे -

रुद्रपुर – (संवाददाता एम सलीम खान) किच्छा विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड के पार्षद पुत्र सौरभ राज बेहड पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। विधायक तिलक राज बेहड के आह्वान पर उनके आवास विकास स्थित निजी आवास पर एक सर्वदलीय एवं सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

बैठक के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की और घटना के 48 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई। वक्ताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों पर इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

सभा को संबोधित करते हुए जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और पुलिस को शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए।

उपनेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि एक निर्वाचित पार्षद पर जानलेवा हमला गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शीघ्र ही आरोपियों तक पहुंचना चाहिए, ताकि जनता का विश्वास बना रहे।

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अपने संबोधन में कहा कि पार्षद सौरभ राज बेहड केवल उनका पुत्र नहीं, बल्कि जनता द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि है। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे शांति बनाए रखते हुए न्याय की इस लड़ाई में एकजुट रहें।

See also  लालकुआं_नैनीताल दुग्ध संघ में नवनिर्वाचित प्रबन्ध कमेटी सदस्यो द्वारा पद एंव गोपनियता की शपथ दिलाई

वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो आगे की रणनीति के तहत आंदोलनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, जसपुर के विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक नारायण पाल, प्रेमानंद महाजन, राजकुमार ठुकराल, राजेश प्रताप सिंह, सुशील गावा, मोहन लाल खेड़ा, गुलशन सिंधी,

हरीश जलहोत्रा,राजू सिंधी, अरुण कुमार शुक्ला, पूर्व दर्ज मंत्री हरीश बाबरा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साज़िद खान,शाहनावाज, पार्षद गौरव खुराना, इन्द्रजीत सिंह, परवेज कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जहांगीर कुरैशी,यूथ कांग्रेस के सुमितर भुल्लर, रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, जरनैल सिंह,दारा सिंह,पवन गावा,

ओमपाल कोली, पार्षद प्रतिनिधि बाबू खान, फ़ैज़ राज खान,मदन मोहन शर्मा, साहब सिंह, किशोर कुमार, हरीश अरोड़ा, सोफिया नाज, मोनिका ढाली, प्रीति सना, पार्षद प्रतिनिधि रिजवान उर्फ लाला, वसीम रज़ा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सनातन धर्म सभा के जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

सभा के दौरान पहुंचे एसपी सिटी

सभा के अंत में एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने रुद्रपुर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

एसपी सिटी के आश्वासन के बाद विधायक तिलक राज बेहड ने पुलिस प्रशासन को निर्धारित समय तक का अवसर देने की सहमति जताई। उन्होंने कहा कि यदि समय सीमा के भीतर संतोषजनक कार्रवाई नहीं होती है, तो आगे आंदोलन पर विचार किया जाएगा।

See also  "जिला पंचायत ऊधम सिंह नगर की प्रथम बैठक, बजट व विकास कार्यों पर हुई अहम चर्चा"

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नकाबपोश बदमाशों ने पार्षद सौरभ राज बेहड पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।


ख़बर शेयर करे -